लखनऊ नगर निगम ने सील किया सहारा शहर, पुलिस फोर्स लेकर पहुंचा प्रशासन, कर्मचारी बोले- पहले अंदरवालों को निकालो

लखनऊ नगर निगम ने सहारा शहर को आज सोमवार को सील कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि पहले अंदरवालों को बाहर करो तब हम जाएंगे। यहां अब भी कई परिवार अंदर हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ये कार्रवाई सहारा ग्रुप और लखनऊ नगर निगम के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का परिणाम है. साल 1994 में सहारा ग्रुप ने 170 एकड़ जमीन लीज पर ली थी, लेकिन 1997 में शर्तों के उल्लंघन पर नगर निगम ने नोटिस भेजा था. 27 सितंबर 2023 को नगर निगम ने लीज रद्द कर जमीन पर कब्जे का बोर्ड लगा दिया था. अब मोहलत खत्म होने के बाद कभी भी सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.