‘आमी जे तोमार’ में विद्या संग माधुरी का डांस ऑफ…

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हुए. कार्तिक के रूह बाबा अवतार की वापसी हो, या ऑरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन का वापस लौटना. या फिर ‘भूल भुलैया 3’ में दूसरी मंजुलिका बनकर आ रहीं माधुरी दीक्षित. इस ट्रेलर में बॉलीवुड फैन्स को लुभाने वाली काफी चीजे थीं. अब फाइनली ‘भूल भुलैया 3’ से वो गाना सामने आ गया है, जिसमें ये दोनों एक्ट्रेस डांस में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. ‘आमी जे तोमार 3.0’ हिंदी फिल्मों की आइकॉनिक डांस क्वीन माधुरी को. उनके सबसे पॉपुलर अवतार में ऑडियंस के सामने लेकर आया है. ‘धक धक गर्ल’ और ‘डांस क्वीन’ जैसे नामों से पॉपुलर माधुरी को हिंदी फिल्मों की सबसे बेहतरीन डांसर के तौर पर जाना जाता है. माधुरी का डांस अपने आप में हिंदी फिल्मों की सबसे यादगार चीजों में से एक है. अदाएं हों, नजाकत हो, गाने के इमोशंस हों या फिर कोरियोग्राफी के साथ न्याय… माधुरी के डांस में वो सारी चीजें हमेशा रहीं, जिनकी वजह से वो डांस करते हुए बड़े पर्दे पर एक अलग जलवा बिखेरती थीं. मगर डांस ऑफ यानी डांस की टक्कर में जब भी माधुरी उतरीं, तो गाने आइकॉनिक हो गए.

अब ‘भूल भुलैया 3’ फिर से माधुरी को डांस ऑफ में लेकर आई हैं. एक तो इस फिल्म सीरीज का ‘आमी जे तोमार’ गाना अपने आप में बहुत आइकॉनिक रहा है. ऊपर से माधुरी को इस गाने पर, विद्या बालन के साथ डांस ऑफ में देखना बहुत सारे फैन्स के लिए नॉस्टैल्जिया की नदी की तरह है.