मध्य प्रदेश : मोहन सरकार ने लाखों संविदा कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ गई सैलरी..

मध्य प्रदेश में लाखों संविदा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है मोहन सरकार ने उनके वेतन में 2.94 फीसदी की बढ़ोतरी कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है वित्त विभाग ने गुरुवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए हैं संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी सीपीआई इंडेक्स के जरिए होती है. वित्त विभाग ने 2025 के लिए सीपीआई 2.94 फीसदी इंडेक्स जारी कर दिया है. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा. मध्य प्रदेश में वित्त विभाग ने संविदा अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. कर्मचारियों को 300 से 1500 रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. हालांकि इस वेतन बढ़ोतरी के बाद भी संविदा संगठनों में काफी नाराजगी है. उनकी मुख्य मांग नियमित कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता (DA) देने की है, क्योंकि पिछली संविदा नीति 2018 में महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि दोनों का प्रावधान था. मौजूदा हालात की वजह से संविदा कर्मचारियों को हर महीने ₹2000 से ₹8000 का आर्थिक नुकसान हो रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 जुलाई 2023 को नई संविदा नीति जारी की थी, जिसके बाद यह आदेश आया है लगभग 1.5 लाख संविदा अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन में 2.94% की बढ़ोतरी की गई है. इस वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. यानी, 31 मार्च 2025 तक जो वेतन मिल रहा है उसमें 1 अप्रैल से 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल होगी. इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों, राजस्व मंडल अध्यक्षों और जिला कलेक्टरों को वेतन वृद्धि लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *