मऊ: अतीक अहमद के बाद अब योगी सरकार की नजरें बाहुबली मुख्तार अंसारी पर टेढ़ी हो गई हैं। मुख्तार अंसारी, उसका बेटा अब्बास और बहू निकहत पहले से ही जेल में बंद चल रहे हैं। अब मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। अफशां करीब साल भर से फरार चल रही हैं। यूपी सरकार ने एक बार फिर उन पर इनामी राशि बढ़ा दी है। अब अफशां के बारे में सूचना देने वाले को 50 की जगह 75 हजार का इनाम दिया जाएगा। दो दिन पहले ही अफशां पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। दूसरी ओर, अतीक अहमद की फरार बेगम शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। ऐसे में अफशां अंसारी यूपी की ऐसी पहली लेडी डॉन बन गई हैं, जिन पर सबसे ज्यादा इनाम है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले मऊ के तीन थानों की पुलिस अफशां अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए गाजीपुर पहुंची थी। अफशां पर कई जिलों में मुकदमें दर्ज हैं। मऊ की स्पेशल फोर्स अफशां की तलाश में धड़ाधड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस उनके घर में आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर छापा मारा था पर उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। मऊ के दखिन टोला थाने में दर्ज दो मुकदमों में अफशां अंसारी पर 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार इनाम रखा गया है।
जानिए क्या है ये मामला
दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर गोदाम बनाया गया। इस गोदाम को फर्म ने एफसीआई को किराये पर दिया था। यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी जिसमें मुख्तार अंसारी, अफशां अंसारी, दोनों सालें अनवर सहजाद और आतिफ रजा का नाम शामिल है। जांच में पाया गया कि इस फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम कर लिया। साथ ही कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से ले ली। इस मामले में अफशां के अलावा सभी सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो चुके है। अफशां फरार चल रही हैं।