महाकुंभ 2025 में अमेरिका, फ्रांस समेत तमाम देशों के दिग्गज करेंगे गंगा आरती

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : साल 2025 के महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है. इस महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है, जोकि 13 जनवरी 2025 को है वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ इसका समापन होगा. इस आयोजन को बेहद खास बनाने के लिए यूपी सरकार पूरा जोर लगा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नव्यता, दिव्यता और भव्यता का अहसास कराने की तैयारी में जुटी है महाकुंभ के दौरान पहली बार इजरायल, अमेरिका और फ्रांस समेत तमाम देशों के दिग्गज गंगा आरती में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. इस आरती में उनके साथ सेना के जवान भी शामिल होंगे. भारत के सबसे बड़े राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रति विश्व के ताकतवर देशों के लोगों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के जवानों के साथ इजरायल, अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार के नामी लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने भारत आ रहे हैं ये सभी विदेशी मेहमान यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे. उनके साथ भारतीय सेना के बड़े अधिकारी भी रहेंगे. ये सभी हरिहर गंगा आरती समिति के मेहमान होंगे.