महाराष्ट्र: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर की थी। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। आग इतनी भयानक थी कि दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवड के चिखली क्षेत्र के पूर्णानगर में पूजा हाइट्स इमारत में स्थित दुकान में सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर हुई। पिंपरी चिंचवड नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने कहा, अभी तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जो इमारत के भूतल में स्थित हार्डवेयर की दुकान में सोए हुए थे। आग पर काबू पा लिया गया है अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (48), नम्रता चिमनाराम चौधरी (40), भावेश चौधरी (15) और सचिन चौधरी (13) के रूप में हुई है।
#BreakingNews: पुणे के पिंपरी-चिंचिवड़ में लगी भीषण आग
▶️ आग में झुलसकर 4 लोगों की मौत#Fire #Pune @anchorjiya pic.twitter.com/8qGG28zf9V
— Zee News (@ZeeNews) August 30, 2023