सिनेमा घर में सांप लेकर पहुंचा महेश बाबू का फैन, फिल्मी सीन को हूबहू किया रिक्रिएट, भागे दर्शक

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म खलीजा को शुक्रवार को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। फिल्म के एक सीन में महेश बाबू हाथ में सांप पकड़े नजर आते हैं। इसी सीन को हूबहू दोहराने के लिए उनके एक फैन ने भी सिनेमा हॉल में हाथ में सांप लेकर एंट्री की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक थिएटर के अंदर रिकॉर्ड किया गया था। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जिसने काले रंग के कपड़े पहने थे, थिएटर में सांप लेकर एंट्री करता है। उसने अपना चेहरा ढक रखा था और बार-बार सांप की ओर देख रहा था। इस दौरान वह सिनेमाघरों में लगी स्क्रीन के सामने नाचते हुए भी नजर आया। इस घटना के बाद थिएटर में मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई, बल्कि कई लोगों ने हूटिंग तक कर डाली। शुरुआत में दर्शकों को लगा कि सांप नकली है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि सांप असली है, तो कई लोग घबरा कर थिएटर से बाहर भाग गए। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति फिल्म खलीजा के एक सीन से मोटिवेट था, जिसमें महेश बाबू रेगिस्तान में सांप के साथ चलते हैं। वह फैन उसी सीन को दोहराना चाहता था।
महेश बाबू की फिल्म ‘Khaleja’ की फिर से रिलीज पर एक अनोखा नजारा सामने आया है, जहां विजयवाड़ा के एक सिनेमाघर में उनका एक फैन सांप लेकर पहुंच गया. #MaheshBabu #Khaleja #fan pic.twitter.com/dGlWKtJok5
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2025
वहीं, फिल्म से कुछ सीन्स गायब होने पर फैंस निराश हो गए। नतीजतन, गुस्साए प्रशंसकों को एक थिएटर में तोड़फोड़ करते और कर्मचारियों से लड़ते हुए देखा गया, और जवाब मांगा। इसके बाद फिल्म को फिर से रिलीज किया गया और एक्स हैंडल पर बताया गया कि अब सब ठीक है और इसे नजदीकी सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।