मलेशिया एयरलाइंस ने कहा – भारत हमारे लिए एक बेहद खास बाज़ार

मलेशिया एयरलाइंस बेरहद के प्रबंध निदेशक इज़म बिन इस्माइल ने कहा है कि भारत उनके लिए एक बहुत ही खास और दिलचस्प बाज़ार है। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी भारत को दुनिया से जोड़ने वाली एक प्रमुख सेवा प्रदाता के रूप में अपनी जगह बनाना चाहती है। इज़म बिन इस्माइल ने यह भी साफ किया कि उनकी कंपनी भारत में एक विदेशी एयरलाइन के रूप में ही काम करती रहेगी और किसी भी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम बनाने की उनकी कोई योजना नहीं हैइज़म ने कहा कि भारत, मलेशिया एयरलाइंस के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला देश है। फिलहाल कंपनी भारत के 10 शहरों के लिए हर हफ़्ते 77 उड़ानें चलाती है, और जल्द ही इसे बढ़ाने की योजना है। भारत के बाद सबसे ज़्यादा कमाई ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से होती है। कहा, ”भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, यहां 1.4 अरब लोग हैं और करीब 100 हवाई अड्डे हैं। यहां का मध्य वर्ग भी बढ़ रहा है, जिसके पास खर्च करने के लिए पैसा है। इसलिए भारत हमारे लिए एक बेहद खास बाज़ार है।”

इज़म ने यह भी कहा, ”हम भारत की तेज़ी से हो रही आर्थिक तरक्की का हिस्सा बनना चाहते हैं। भले ही हम भारतीय कंपनी नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत हमें दुनिया से जोड़ने वाली एक मुख्य एयरलाइन के तौर पर स्वीकार करे।” उन्होंने कहा कि मलेशिया और भारत के बीच संबंध बहुत मज़बूत हैं, और मलेशिया एयरलाइंस इन दोनों देशों को जोड़ने का काम जारी रखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इंडिगो उनकी एक मज़बूत सहयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *