ED की रेड के बीच पहुंचीं ममता बनर्जी, कहा- क्या शाह का काम दस्तावेज जब्त करना है….

ED ने आज गुरुवार को कोलकाता में पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उनके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी कीयह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी I-PAC के ऑफिस पहुंच गईं। उन्होंने कहा, क्या ईडी और अमित शाह का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची जब्त करना है? यह एक घटिया और शरारती गृह मंत्री है, जो देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के सभी दस्तावेज उठा ले जाया जा रहा है। एक तरफ वे पश्चिम बंगाल में SIR जरिए मतदाताओं के नाम हटाने का काम कर रहे हैं।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मैं छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ED डिटेल्स दे सकती है। ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दिया। ममता ने आज जो किया, वह जांच में बाधा डालना था। मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। IPAC ऑफिस में वोटर लिस्ट क्यों मिली। क्या IPAC कोई पार्टी ऑफिस है। मैं ममता को चुनौती देता हूं कि वे कहीं भी छापेमारी करवाएं। अगर आपके घर पर छापा मारा जाता है, तो कम से कम ₹100 करोड़ बरामद होंगे।’

एजेंसी ने I-PAC के को-फाउंडर और निदेशक प्रतीक जैन के घर पर भी छानबीन की। अभी तक छापे से जुड़ी और जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि ED टीम ने प्रतीक जैन के घर और कंपनी के कार्यालय दोनों जगह छानबीन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *