CG : पिता से पैसे वसूलने खुद के अपहरण की रची साजिश, 10 लाख डिमांड, पेंड्रा में पकड़ाया

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में खुद के अपहरण होने की कहानी बनाकर युवक अपने पिता से 10 लाख की फिरौती मांग रहा था। वो गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहता था। पुलिस को चकमा देने के लिए मध्यप्रदेश भाग रहा था। लेकिन, जब पैसे खत्म हो गए, तब वो लौटते समय पेंड्रा में पकडाया. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहाँ पिछले करीब 10 सालों से संजय यादव नाम का युवक बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए से रह रहा था. युवक यहीं पर पढ़ाई और काम भी करता था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से युवक का अता-पता नहीं है. सीएम हाउस से पुलिस को जब तक कॉल नहीं गया था तब तक पुलिस भी इस मामले से नज़र हटाए थी. सीएम हाउस से कॉल के बाद पुलिस युवक की तलाश में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुई है. टी.आई. सिविल लाइन ने बताया कि हाल ही में युवक ने अपने पिता को कॉल कर अपने अपहरण की बात बताई है. उसने बताया कि उसे 10 लोगों ने अपहरण कर लिया है और फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. हालांकि, जब युवक से बैंक खाते के बारे में पूछा गया तो उसने अपने ही अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा.