सिर्फ परदादा के कपड़े पहनता है शख्स, जींस-टीशर्ट से हैं नफरत

एक ब्रिटिश शख्स जैक पिन्सेंट ने विंटेज फैशन को अपना जीवन बना लिया है वे सिर्फ अपने परदादा के 100-200 साल पुराने कपड़े पहनते हैं विक्टोरियन स्टाइल के कोट, वेस्टकोट और बूट्स. जींस, टीशर्ट या मॉडर्न कैजुअल वियर से उन्हें सख्त नफरत है क्योंकि उनका मानना है कि ये कपड़े ना केवल असुविधाजनक हैं, बल्कि आत्मा को व्यक्त करने का मौका भी नहीं देता है. कुछ समय पहले जैक पिन्सेंट पर बनी एक छोटी सी शॉर्ट फिल्म वायरल हो गई, जिसमें जैक अपनी कहानी बयान करते दिखे. क्लिप में वे कहते दिखे कि लोग उन्हें घूरते हैं, लेकिन ये उनकी पहचान है. इस वीडियो ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करोड़ों व्यूज बटोर लिए और जैक का मैसेजसेल्फ एक्सेप्टेंस, सेल्फ एक्सप्रेशन और काइंडनेसदुनिया भर में गूंज गया.

जैक पिन्सेंट, जो पिन्सेंट टेलरिंग के नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं, लंदन में रहते हैं. उनकी जिंदगी 18वीं-19वीं शताब्दी के फैशन के इर्द-गिर्द घूमती है. परदादा के वार्डरोब से मिले कपड़ों को वे संभालकर रखते हैं. कुछ को रिस्टोर करवाया है तो कुछ को खुद सिलवाया है. “मॉडर्न क्लोथिंग फास्ट फैशन का शिकार है, जो पर्यावरण नुकसान पहुंचाती,” वे एक इंटरव्यू में कहते नजर आए. वे जींस को ‘बेकार और बोरिंग’ मानते हैं जबकि टीशर्ट को ‘स्लॉपी’ कहते हैं. इसके बजाय वे सिल्क टाई, वूलन कोट और लेदर बेल्ट पसंद करते हैं. जब भी वो बाहर निकलते हैं, लोग पलट-पलटकर देखते हैं. कभी हंसते हैं तो कभी सवाल पूछते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *