आगरा  : पत्नी से प्रताड़ित IT मैनेजर ने लगाई फांसी, मरने से पहले रोते हुए रिकॉर्ड किया वीडियो

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक IT कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. शख्स ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है. मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है. इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद ताजा कर दी है पूरा मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे. मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे. वीडियो में मानव शर्मा कहते हैं कि उन्होंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी. लेकिन अब पत्नी से इतना तंग आ गया हूं कि मरने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है. मानव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ बनाने की बात कही.

अपने ‘आखिरी वीडियो’ में मानव कहते हैं कि ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं.’ पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ की जरूरत है. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. मरने से पहले मानव ने मां-बाप को परेशान न करने की अपील की. मानव शर्मा के पिता के मुताबिक, बेटे की शादी पिछले साल ही हुई थी. जॉब के चलते वो अपने साथ बहू को मुंबई ले गया था. लेकिन बहू आए दिन वहां उससे झगड़ा करती थी. इतना ही नहीं परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी. बहू का किसी के साथ अफेयर भी था. फरवरी के आखिर में मानव पत्नी को लेकर मुंबई से लौटा था, लौटते ही वह मायके चली गई.

पिता का आरोप है कि मानव को बहू के मायके वालों ने धमकाया. बहू भी उसे प्रताड़ित करती थी. इसी अवसाद में आकर मानव ने 24 फरवरी को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने मरने से पहले वीडियो बनाकर अपनी व्यथा बताई है.

फंदे को गले में कसकर वीडियो बनाते हुए मानव भावुक होते हुए कहते हैं- मैं तो चला जाऊंगा, मर्दों का सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं. इसके बाद वो फांसी पर झूल जाते हैं.