हिजाब पहनकर मस्जिद में दिखीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा, फैन्स को हुई हैरानी
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा भी फैंस की फेवरेट हैं. मन्नारा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मगर इस बार उन्होंने बुर्के और हिजाब में तस्वीरें शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, मन्नारा बहरीन की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक अल-फतेह ग्रैंड मस्जिद पहुंचीं. उन्होंने मस्जिद से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. मन्नारा बुर्का पहनकर मस्जिद पहुंचीं. उन्होंने सिर पर हिजाब भी पहना. मन्नारा की मां भी बुर्के में दिखाई दीं.
ग्लैमरस और बोल्ड मन्नारा को बुर्के और हिजाब में देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. उकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस मन्नारा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस का कहना है कि मन्नारा सिर्फ इंसानियत के धर्म में यकीन रखती हैं.
एक यूजर ने लिखा- बुर्के में बेहद खूबसूरत लग रही हो. दूसरे ने लिखा- हिजाब में कितनी क्यूट लग रही हो मन्नारा. मन्नारा को बिग बॉस में भी काफी पसंद किया गया था.
