CG : नकाबपोश बदमाशों ने की डकैती की कोशिश, NSUI नगर अध्यक्ष समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : जांजगीर पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पिस्तौल, कारतूस, चाकू, सब्बल, नकाब और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की है। दरअसल, यहां दुकान के शटर को डकैती करने 3 बदमाश तोड़ रहे थे। इस दौरान दुकानदार को धक्का देकर बदमाश भाग निकले। बताया जा रहा है कि ये बदमाश, नकाब लगाकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों में NSUI का नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिससे बदमाशों ने पिस्टल लिया था।
फिर पुलिस ने तीनों बदमाशों चैतन्य दिनकर, चमन, हितेश दिनकर को पकड़ा और पूछताछ में जितेंद्र दिनकर से पिस्टल लेने और तरुण सूर्यवंशी से कारतूस लेने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।