थूक से मसाज…सैलून पर चला बुलडोजर, कन्नौज में दुकान को ढहाया, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय

यूपी : कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले युवक के सैलून को बुलडोजर से ढहा दिया गया। गुरुवार को नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। 15 से 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया। प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण करके अपनी दुकान खोली थी। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया। बुधवार सुबह पुलिस ने FIR दर्ज की। आरोपी यूसुफ को 8 घंटे के अंदर समधन इलाके से गिरफ्तार किया। बुधवार शाम को पुलिस-प्रशासन की टीम छिबरामऊ चौराहे पर आरोपी यूसुफ खान की दुकान ढहाने के लिए गई थी। लेकिन वहां भीड़ जुट जाने के कारण प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवेंद्र कुमार चौधरी, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक दीपक सविता, CO सदर कपूर कुमार और थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद यूसुफ खान के सैलून पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। मामला कन्नौज के छिबरामऊ के तालग्राम नगर का है। यहां यूसुफ खान के सैलून का वीडियो सामने आया था। जिसमें मसाज कर रहा युवक बार-बार अपने हाथ में थूक लेकर कस्टमर के चेहरे पर लगाता दिख रहा है। ग्राहक की आंख बंद होने की वजह से उसको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मामले में हिंदू संगठन के सदस्य ने कहा-जिहादी का वीडियो सामने आया है। जो उसने किया है वो थूक जिहाद है। हिंदू समाज कब तक ये सब बर्दाश्त करेगा। मैं पुलिस से मांग करता हूं, हर हाल में इसकी गिरफ्तारी हो। इस तरह की घटना अगर दुबारा कन्नौज में हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि घटना 15 दिन पुरानी है, वीडियो अब सामने आया है। कन्नौज पुलिस ने बताया कि तालग्राम नगर के रॉयल सैलून के मालिक यूसुफ ने फेशियल मसाज करते हुए अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है। यूसुफ ने उसके फेस पर क्रीम लगा रखी है। यूसुफ बार-बार थूक को हाथ में लेकर युवक के चेहरे पर लगा रहा है। फेशियल पूरा होने के बाद यूसुफ फोन के सामने आकर थंब भी दिखाता है। फिर वीडियो बंद कर देता है।
एसपी ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। वहीं सैलून के पास के लोगों ने बताया, यूसुफ 5-6 साल से यहां पर सैलून चला रहा है। वह गूंगा-बहरा है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने बताया- यूसुफ ने बिना नगर पंचायत से परमिशन लिए हुए अवैध तरीके से सैलून को बनाया था। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गई। इसमें सामने आया कि उसका सैलून नगर पंचायत में दर्ज नहीं है। इसके बाद आज उसके सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया गया। गुरुवार सुबह नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। 15 से 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया।

प्रशासन के अधिशासी अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में सैलून को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। वहां काफी लोगों की भीड़ लगी रही। आरोपी यूसुफ की दुकान के पास में ही साइकिल रिपेयर वाले मोहम्मद रिजवान की दुकान है। मोहम्मद रिजवान ने बताया- आरोपी यूसुफ ने अपने पिता के साथ ही कटिंग और सेविंग का काम सीखा। करीब 7 साल पहले उसने अपनी अलग दुकान खोली। अच्छा काम नहीं करने के कारण कई बार उसकी ग्राहकों से बहस भी हुई। उसकी दुकान से 100 मीटर दूर उसके पिता का सैलून है। युसूफ 2-3 साल से ज्यादा शराब पीने लगा था। जिसकी वजह से उसका आय दिन अपने पिता से झगड़ा होता था। जब ज्यादा शराब पी लेता था तो अपने पिता के साथ भी गाली गलौज और मारपीट करता था। यूसुफ ने पूरी कौम को बदनाम कर दिया है, इसने बहुत ही घिनौना काम किया है। जिसकी उसे कानून द्वारा अब कड़ी सजा मिले।

कन्नौज के एक सैलून में थूक से मसाज की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मसाज कर रहा युवक बार-बार अपने हाथ में थूक लेकर कस्टमर के चेहरे पर लगा रहा है। ग्राहक की आंख बंद होने की वजह से उसको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।