दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. वहीं अरुण जेटली स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच तगड़ी झड़प होती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बात सिर्फ झड़प तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि कुछ लोग एक दूसरे को मारने लगते हैं. वायरल वीडियो को लेकर ये पता नहीं चल सका है कि आखिर फैंस के बीच ये लड़ाई क्यों हुई.
वहीं वीडियो की बात करें तो स्टैंड में बैठे दर्शक अचानक से एक-दूसरे को पीटते हुए दिखाई दे रहे है. लड़ाई के समय अगल-बगल बैठे दर्शक कुछ दूर हट जाते हैं. हालांकि वीडियो में आगे कुछ लोग लड़ाई को खत्म करवाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो को लेकर ये भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये मैच के दौरान की है या मैच के बाद की है
35 ओवर में भारत ने जीता मैच
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 131* रनों की पारी खेली.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया.
मगर इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें फैन्स के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है.#ATDigital #WorldCup #INDvsAFG #TeamIndia pic.twitter.com/SUil47qfgn— AajTak (@aajtak) October 12, 2023