आज AUS vs PAK : मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा

खेल

वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शुक्रवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीतती है तो उसकी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत होगी। इससे पहले, 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम ने 6 विकेट से और 2019 में 41 रन से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह चौथा मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को उसके शुरुआत तीन मैचों में दो में हार और एक जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान को दो मैच में जीत और एक में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट और साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हराया। जबकि श्रीलंका के खिलाफ टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीता।

वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को तो हरा दिया लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कुल 107 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 69 बार और पाकिस्तान को 34 जीत मिली। तीन मुकाबले नो रिजल्ट और एक मुकाबला टाई भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 10 मैच खेले गए हैं। 6 में ऑस्ट्रेलिया और 4 में पाकिस्तान को जीत मिली है।

ऑस्ट्रेलिया : पिछले 5 वनडे में से 2 में जीत और तीन में हार मिली।
पाकिस्तान : पिछले 5 वनडे में से 2 में जीत और तीन में हार मिली।