मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- आई लव मोहम्मद के पोस्टर न लगाएं मुसलमान, ये तरीका गलत

उत्तरप्रदेश : बरेली में बवाल के मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि शहर में हालात शांतिपूर्ण है और कोई अशांति नहीं है। मौलाना ने सभी लोगों से कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही आई लव मोहम्मद लिखे बैनर-पोस्टर न लगाने की अपील भी की है। ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर मौलाना ने कहा कि पैगंबर के प्रति मोहब्बत का इजहार करने के लिए जो तरीका अपनाया जा रहा है, वो गैर मुनासिब है। पोस्टर लेकर लड़के निकलते हैं। शोर शराबा करते हैं। दीवारों पर पोस्टर लगाते हैं। इन पोस्टर्स पर मोहम्मद नाम लिखा है। फिर ये पोस्टर फटने और गिरने से सड़कों पर गिर रहे हैं, जिससे बेअदबी हो रही है। शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर-बैनर कहीं भी न लगाएं। ऐसा काम बिल्कुल न करें, जिससे नाम-ए-मोहम्मद की बेअदबी हो। उन्होंने कहा कि पैगंबर के लिए मोहब्बत दिलों में होना चाहिए, सड़कों पर नहीं। मौलाना ने आगे कहा कि दूसरे धर्मों के त्योहार चल रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन, जुलूस या आंदोलन आयोजित न करें।