CG : रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में 150 MBBS सीटों की मान्यता रद्द, NMC ने घोषित किया जीरो ईयर

छत्तीसगढ़ में मेडिकल के क्षेत्र में एक बड़ा झटका सामने आया है। राज्य की MBBS की कुल सीटों में से 150 सीटें घट गई हैं, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार निजी मेडिकल कॉलेज की 150 MBBS सीटों की मान्यता रद्द कर दी हैकॉलेज को ‘जीरो ईयरघोषित कर दिया गया है, जिसके बाद राज्य में अब नए शैक्षणिक सत्र में कुल सीटें 2130 से घटकर 1980 रह गई हैं। ‘जीरो ईयर‘ का मतलब है कि उस मेडिकल कॉलेज में इस साल किसी भी नए छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगाहालांकि, पिछले वर्ष जिन छात्रों ने दाखिला लिया था, उनकी पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगीयह फैसला सीबीआई जांच और कॉलेज प्रबंधन की गंभीर अनियमितताओं के चलते लिया गया है

30 जून को एनएमसी की एक टीम रावतपुरा कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची थीनिरीक्षण का उद्देश्य कॉलेज की सीटें 150 से बढ़ाकर 250 करने की संभावनाओं का मूल्यांकन करना था इसी दौरान, कॉलेज प्रबंधन द्वारा एनएमसी के एसेसरों (निरीक्षक अधिकारियों) को रिश्वत देने की कोशिश की गई, जिसकी सूचना केंद्रीय एजेंसियों तक पहुंची सीबीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज में छापा मारा, और मौके से ही 3 एनएमसी एसेसर, कॉलेज के डायरेक्टर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया इसके अगले ही दिन सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के रावतपुरा कॉलेज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ अधिकारियों, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत देशभर के अन्य मेडिकल कॉलेजों से जुड़े 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 6 निजी मेडिकल कॉलेजों को भी जीरो ईयर घोषित किया गया हैइसके साथ ही एनएमसी के 4 निरीक्षण अधिकारियों (एसेसर) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है

छत्तीसगढ़ में MBBS की 150 सीटों की कटौती सिर्फ एक कॉलेज में हुई अनियमितता का परिणाम है, लेकिन इसका असर हजारों मेडिकल उम्मीदवारों पर पड़ेगायह घटना मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता और जवाबदेही की सख्त जरूरत को भी उजागर करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *