मेरठ: मुर्गा चोरी के शक में कारोबारी ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा.. Video

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक मुर्गा कारोबारी अपने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेरहमी से बेल्ट से पीटता नजर आया. वीडियो में आरोपी शान कुरैशी, जो लिसाड़ी गेट क्षेत्र की यह कॉलोनी का निवासी है, अपने कर्मचारियों साजिद और समीर को कमरे में बंद कर लगातार बेल्ट से मार रहा है। कमरे में मौजूद एक अन्य युवक ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कर्मचारी आरोपी से अपनी तीन महीने की बकाया तनख्वाह मांग रहे थे। इसी दौरान कारोबारी ने उन पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच चल रही है और पीड़ितों की पहचान के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की है।