रायपुर से राजिम तक चलेंगी तीन मेमू ट्रेन, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया

छत्तीसगढ़ : रायपुर से राजिम तक रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब रायपुर से अभनपुर होते हुए सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर करना संभव होगा। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम के बीच तीन मेमू (MEMU) ट्रेन सेवाओं को मंजूरी दे दी है, जिनका संचालन आगामी सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों की टाइमिंग इस प्रकार तय की गई है कि छात्र, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और सामान्य यात्री सभी इसका लाभ उठा सकें।
तीन मेमू सेवाओं का विवरण
प्रथम सेवा
रायपुर से प्रस्थान: सुबह 04:45 बजे
राजिम आगमन: 06:20 बजे
राजिम से वापसी: 06:45 बजे
रायपुर वापसी: 08:02 बजे
द्वितीय सेवा
रायपुर से प्रस्थान: 09:00 बजे
राजिम आगमन: 10:35 बजे
राजिम से वापसी: 11:10 बजे
रायपुर वापसी: 11:45 बजे
तृतीय सेवा
रायपुर से प्रस्थान: 16:20 बजे
राजिम आगमन: 18:00 बजे
राजिम से वापसी: 19:20 बजे
इन सभी ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव निम्नलिखित स्टेशनों पर होगा:
मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रायपुर से धमतरी के बीच ट्रेन सेवाओं की दिशा में भी तेजी से कार्य चल रहा है। अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन कार्य लगभग अंतिम चरण में है, जिसमें केवल 15 किलोमीटर का कार्य शेष है। इसे 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रायपुर से धमतरी तक भी ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रायल रन की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है और 25 जुलाई से पहले संचालन शुरू होने की पूरी संभावना है। नई मेमू सेवाएं शहरवासियों को समय पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और अन्य जरूरी गंतव्यों तक पहुंचने में सहायता करेंगी।
राजिम के यात्रियों को अब बस या निजी वाहन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब रेल के जरिये सुलभ, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प उपलब्ध हो गया है।