मेसी विवाद, बंगाल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर का इस्तीफा, SIT जांच करेगी, स्टेडियम CEO को हटाया

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दे दिया है। 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था की घटना के बाद उन्होंने सीएम ममता को इस्तीफे की पेशकश की थी। जो मंगलवार को स्वीकार हुआ। TMC सांसद कुनाल घोष ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि अरूप बिस्वास ने सीएम बनर्जी को पत्र लिखकर उन्हें खेल मंत्री के दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने इस्तीफे की एक कॉपी भी अपनी पोस्ट में शेयर की थी। हालांकि वो आधिकारिक लेटरहेड नहीं थी। स्टेडियम की घटना पर CM ममता ने सख्त एक्शन लिया है। बिधाननगर पुलिस कमिश्नर, DGP और खेल विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिन्हा को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय SIT गठिक की गई है। SIT की रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारी तय होगी। सॉल्ट लेक स्टेडियम (VYBK) के CEO डी.के. नंदन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से वापस ली गई हैं। दरअसल, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के इंडिया टूर पर आए थे। 13 दिसंबर की देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह 11 बजे मेसी ने कोलकाता में अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया।

उन्हें सॉल्ट लेक स्टेडियम में करीब 1 घंटा रुकना था, लेकिन वे 22 मिनट बाद ही वहां से निकल गए थे। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ की थी। इससे कारण भगदड़ जैसे हालात भी बन गए थे।

साल्ट लेक की घटना पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी थी। ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा था कि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आयोजकों ने वादा किया है कि वे टिकट का पैसा वापस कर देंगे। वहीं भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि यह उनका इवेंट नहीं है।

घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस इवेंट की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। यह कदम उन्होंने तब उठाया, जब फैंस ने लोकभवन में दी गई शिकायत में कहा था कि टिकट बहुत महंगे हैं, इसके चलते वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख भी नहीं पाएंगे। राज्यपाल को लोक भवन में कई फोन कॉल और ई-मेल मिले थे। फैंस ने बताया था कि टिकटों की कीमत उनकी पहुंच से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *