मेटा से हुई गलती, लिखा- कर्नाटक CM नहीं रहे, सिद्धारमैया ने नाराजगी जताई, कंपनी ने ट्रांसलेशन सुधारकर माफी मांगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा के ट्रांसलेशन फीचर पर आपत्ति जताई है। 15 जुलाई को सिद्धारमैया ने फेसबुक पर एक्ट्रेस बी सरोजादेवी के निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया था। यह पोस्ट कन्नड़ में किया गया था, पोस्ट पर ही इंग्लिश में ट्रांसलेशन का फीचर था। इसे क्लिक करने पर लिखा आया कि कर्नाटक CM का निधन हो गया है। सिद्धारमैया की तरफ से मेटा को लेटर भेजा गया। जिसमें कहा गया कि वे (मेटा) अपने कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर को तब तक के लिए बंद कर दें, जब तक वह तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना बंद करना नहीं सीख लेता। उधर मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने उस समस्या को ठीक कर दिया है जिसकी वजह से कन्नड़ ट्रांसलेशन में थोड़ी देर के लिए गड़बड़ी हुई थी। हमें खेद है कि ऐसा हुआ।”

15 जुलाई को कर्नाटक CM ऑफिस की तरफ से फेसबुक पर एक पोस्ट किया गया था। जिसमें सिद्धारमैया एक्ट्रेस की तस्वीर पर फूल चढ़ा रहे थे। पोस्ट में लिखा- बेंगलुरु में मैंने बहुभाषी स्टार और एक्ट्रेस बी सरोजादेवी के पार्थिव शरीर के दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका कल निधन हो गया था। बी सरोजादेवी एक असाधारण अभिनेत्री थीं। उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया। हालांकि इस पोस्ट को ट्रांसलेशन करने में मेटा से गड़बड़ी हो गई।

मेटा की इस गलती को लेकर कर्नाटक CM की तरफ से कंपनी को एक लेटर भेजा गया। CM के मीडिया सलाहकार के वी प्रभाकर ने लिखा, “हमने इस बात पर चिंता जताई है कि कन्नड़ से अंग्रेजी में ऑटो ट्रांसलेशन अक्सर गलत होता है और कुछ मामलों में तो बेहद भ्रामक भी होता है।” प्रभाकर ने लिखा कि ऐसी गलतियां भ्रम पैदा कर सकती हैं, खासकर जब उनमें आधिकारिक बयान या CM या सरकार के महत्वपूर्ण संदेश शामिल हों। लोगों को यह अहसास नहीं होता कि वे जो पढ़ रहे हैं वह असली मैसेज के बजाय ऑटो ट्रांसलेशन से लिखा गया मैसेज है। मेटा अपने प्लेटफार्म पर कन्नड़ कंटेंट को ऑटो ट्रांसलेट करके तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। इससे यूजर्स गुमराह हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। मेटा से कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन पर तब तक रोक लगाने का भी आग्रह किया जब तक कि वह इसमें और सुधार नहीं कर लेता। हालांकि, CM की आपत्ति दर्ज कराने के बाद मेटा ने ट्रांसलेशन में सुधार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed