Microsoft करेगा 17.5 अरब डॉलर का निवेश, एआई-क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि वह वर्ष 2026 और 2029 के बीच भारत में लगभग 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश भारत के क्लाउड और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) बुनियादी ढांचे, कौशल विकास और परिचालन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नया निवेश, इस साल जनवरी में भारत के लिए घोषित 3 अरब डॉलर के निवेश के अतिरिक्त होगा। माइक्रोसॉफ्ट की घोषणा उसके चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी सत्य नडेला द्वारा मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद हुई। इस बैठक में भारत के एआई रोडमैप और इसके विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब एआई की बात आती है तब दुनिया ‘भारत को लेकर आशावादी है!’ उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है जहां माइक्रोसॉफ्ट, एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इसका फायदा उठाकर नवाचार करेंगे और एआई की शक्ति का उपयोग करेंगे।’ नडेला ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की।
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इस नए निवेश का इस्तेमाल कंपनी के क्लाउड और एआई से जुड़े बुनियादी ढांचे, कौशल विकास पहल और पूरे भारत में चल रहे परिचालन का दायरा बढ़ाने में किया जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह निवेश बड़ा बुनियादी ढांचा तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा जो देश की सरकार के लिए बना हो, सुरक्षित हो और सरकार उसे आसानी से इस्तेमाल कर सके। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ‘इस प्रयास का मुख्य केंद्र, हैदराबाद में बनने वाला इंडिया साउथ सेंट्रल क्लाउड क्षेत्र होगा, जो 2026 के मध्य तक शुरू होने के लिए तैयार है। यह भारत में उनका सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा क्षेत्र होगा जिसमें तीन उपलब्धता वाले क्षेत्र होंगे और इसका आकार ईडन गार्डन स्टेडियम का लगभग दोगुना होगा।’
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 17.5 अरब डॉलर के निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताए जाने से पहले ही गूगल ने 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। गूगल ने इस साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि कंपनी 2026 और 2030 के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस केंद्र और एक गीगावॉट का डेटा सेंटर बनाने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी। गूगल ने इसे भारत में अब तक का अपना सबसे बड़ा निवेश बताते हुए कहा था कि एआई केंद्र में एक विशेष मकसद से तैयार किया गया डेटा सेंटर परिसर होगा।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने कहा कि यह निवेश ‘भारत के एआई से जुड़े भविष्य के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा, कौशल एवं संप्रभु क्षमताएं बनाने में मदद करेगा।’ नडेला मंगलवार से शुरू हुई अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं और अगले तीन दिनों में नई दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई में सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।
