CG : विधायक-सहयोगी ने किसान से 42 लाख ठगे, किसान की शिकायत पर MLA के खिलाफ केस दर्ज

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है यहां जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने किसान को लोन दिलाने का झांसा देकर उससे करीब 42 लाख 78 हजार रुपए की ठगी की। यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
शिकायतकर्ता किसान राजकुमार शर्मा (निवासी-सरवानी गांव) ने पुलिस को बताया कि साल 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू, जो उस वक्त बम्हनीडीह सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर थे, और गौतम राठौर, जो उस समय विक्रेता के पद पर काम कर रहे थे, दोनों ने मिलकर उसे किसान क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने का झांसा दिया। किसान के मुताबिक, इसी बहाने उनसे 10 ब्लैंक चेक लिए गए और एचडीएफसी बैंक में दो नए खाते खुलवाए गए। बाद में इन चेकों पर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर धीरे-धीरे किसान के खातों से रुपए निकाले गए।
पहली बार 15 जनवरी 2015 को 51 हजार रुपए की निकासी की गई। इसके बाद रकम धीरे-धीरे बढ़ती गई और कुल 42.78 लाख रुपए हड़प लिए गए। जांच में यह भी सामने आया कि 7.5 लाख रुपए बालेश्वर साहू की पत्नी आशा साहू के खाते में ट्रांसफर कराए गए। 2020 में किसान को तब सच्चाई का पता चला जब एचडीएफसी बैंक चांपा से कॉल आया और निकासी की पुष्टि मांगी गई।
किसान ने तुरंत बैंक से डिटेल निकाला और जब धोखाधड़ी सामने आई तो उसने बालेश्वर साहू से शिकायत की। उस समय विधायक ने 6 महीने में ब्याज समेत रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि गौतम राठौर ने रकम को चुनावी खर्च बताया और दोनों टालमटोल करने लगे। शिकायत पर चांपा पुलिस ने सख्त जांच शुरू की। किसान, उसकी पत्नी और मां के बयान दर्ज किए गए। सहकारी बैंक के 5 कर्मचारियों और अन्य गवाहों के बयान भी लिए गए। जांच में सामने आया कि 24 जनवरी 2020 को की गई निकासी पर्ची में बालेश्वर साहू का मोबाइल नंबर दर्ज था, जिससे उनकी संलिप्तता साबित हुई। सभी दस्तावेजों और बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।