CG : स्कूल के गर्ल्स टायलेट में मिला मोबाइल, टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर हेड मास्टर बनाता था वीडियो

छत्तीसगढ़ : रायपुर से लगे तिल्दा नेवारा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के लेडीज टॉयलेट में चालू हालत में एक मोबाइल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में पता चला है कि मोबाइल स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू का है। पुलिस आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। ग्राम बिलाड़ी में मीडिल स्कूल है। स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर भूपेंद्र कुमार साहू पदस्थ है, वह संकुल समन्वयक भी है। महिला शिक्षिकाओं की शिकायत के मुताबिक 1 जुलाई को स्कूल के लेडीज टॉयलेट के अंदर एक मोबाइल रिकार्डिंग हालत में स्कूल की शिक्षिका को मिला। टायलेट के अंदर मोबाइल मिलने की सूचना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षिकाओं ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज कराई।
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान पता चला कि मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र साहू का है। पुलिस ने तत्काल भूपेंद्र साहू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल खुद के होने की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसी ने ही वीडियो बनाने के लिए मोबाइल को टायलेट में छुपाया था। यह शर्मनाक काम आरोपी पिछले दो माह से अंजाम दे रहा था। पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल, लेपटाप को जब्त कर लिया है। साथ ही वीडियो के संबंध में उससे पूछताछ भी की जा रही है।