ये दोस्ती बेमिसाल… एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे मोदी-पुतिन

चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट संपन्न हो गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. यह वार्ता तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में होनी है. इसमें दोनों नेता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है और भारतीय व्यापारियों को कुल 50% टैरिफ सामना करना पड़ रहा है. तियानजिन में बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी और जिनपिंग ने “हाथी-ड्रैगन” के साथ आने पर जोर दिया.

एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कार में सफर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे हैं. दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक जल्द ही शुरू होने वाली है. बैठक कक्ष राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार है.

एससीओ के सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के साथ-साथ ड्रग्स, हथियारों की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के अन्य रूपों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed