मोहित सूरी की ‘सैयारा’ पर नकल का आरोप, यूजर्स का दावा- कोरियन फिल्म की कॉपी

मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्मसैयारा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा हैरिलीज के चौथे दिन ही कमाई के मामले में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इन सबके बीच इंटरनेट यूजर्स फिल्ममेकर पर नकल का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कॉपी है।

रेडिट और एक्स यूजर का दावा है कि ‘सैयारा’ और 2004 की कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ एक गुस्सैल म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक जर्नलिस्ट वाणी (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है। फिल्म में वाणी को अल्जाइमर का पता चलता है। वाणी इस रिश्ते को छोड़ना चाहती है, जबकि कृष उसके साथ रहना चाहता है। साल 2004 में सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग स्टारर कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की भी कहानी भी ऐसी ही है।

एक यूजर ने लिखा, ‘तो क्या सैयारा ए मोमेंट टू रिमेंबर पर आधारित है? मोहित सूरी और साउथ कोरियन फिल्मों की नकल करने का उनका शौक। मोहित सूरी पर इससे पहले भी कोरियन फिल्मों को कॉपी करना का आरोप लगा चुका है। उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ और ‘मर्डर 2’ भी कोरियन फिल्म की नकल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *