मथुरा में बंदर ने कर दी नोटों की बारिश.. महिला का बैग लेकर छत पर चढ़ा, फिर गड्डी निकाल कर की फेंकने की कोशिश

मथुरा : वृन्दावन में अचानक नोटों की बारिश होने लगी. जिसे देख लोग चौंक गए. नोट फेंकने वाला कोई और नहीं वृन्दावन का बंदर है. बंदर महिला श्रद्धालु का पर्स छीनकर भाग गया. वह मकान की छत पर जाकर पर्स से पैसे निकाल कर उड़ाने की कोशिश करने लगा. महिला श्रद्धालु के पर्स में 10 हजार रुपये रखे हुए थे. बाद में फ्रूटी देने के बाद बंदर ने नोटों का बंडल नीचे फेंका.
बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था. औरैया की तहसील में एक बंदर ने नोटों की बारिश करा दी थी. जिसे लूटने के लिए लोगों के भीड़ जमा हो गई. परिसर में मौजूद लोगों ने लगभग 28 हजार रुपये लूट लिए. इसका वीडियो भी सामने आया था. एक किसान रजिस्ट्री करने के लिए बिधूना तहसील पहुंचा था. उसके पास 80 हजार रुपये से भरा बैग था. वह बैग डिग्गी में रखकर वकील से बात करने लगा. तभी एक बंदर आया और डिग्गी से रुपये का बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ गया.उसने रुपयों की बरसात कर दी. मौके पर मौजूद लोग रुपए लूटने लगे. किसान को उसके 52 हजार रुपये ही मिले, बाकी के 28 हजार लोगों ने लूट लिए.