छत्तीसगढ़ के सुकमा में मानसून रुका हुआ है जिससे प्रदेश में गर्मी बढ़ी हुई है। अगले 48 घंटे के दौरान इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन रायपुर पहुंचने में अभी भी तीन से चार दिन और लगेंगे। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 43.6 डिग्री और सबसे कम जगदलपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिनों तक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी है. 15 जून तक मानसून के मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है.
मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान जगदलपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया.
