मानसून सत्र : जल जीवन मिशन पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट, भूपेश बोले-10 लाख कनेक्शन का आंकड़ा गलत

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन की प्रगति पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस हुई। जल जीवन मिशन के सवाल पर जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर आंकडों की बाजीगरी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहसबाजी हुई। मानसून सत्र के प्रश्नकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि साल 2022-23, 23-24 और 24-25 में कितनी राशि खर्च हुई? लक्ष्य के विरुद्ध कितने घरों में पानी पहुंच पाया? बघेल ने कहा- कई जिलों में कम राशि खर्च की गई। वहीं, कई जिलों में दूसरे जिलों के मुकाबले बहुत कम घरों में पानी पहुंचा है।

इसके जवाब में डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा- अबतक साल 2022-23 से 15 हजार 45 करोड़ मतलब 57 प्रतिशत राशि खर्च हुआ है। 31 लाख 16 हजार 398 घरों में नल से पानी दे रहे हैं। 3 हजार 836 गांवों में पूरी तरह नल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। राशि का भुगतान काम के प्रोग्रेस के मुताबिक किया जाता है। इसलिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग स्थिति है. 49 लाख से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाना है। देरी से काम शुरू हुआ। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सिर्फ 3 हजार 500 करोड़ रुपये योजना पर खर्च हुआ। सिर्फ 57 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ है।

अरुण साव ने कहा कि साल 2023 के आखिर तक 36 लाख परिवारों तक नल का कनेक्शन दिखाया गया, सिर्फ आंकड़े दिखाने के लिए ये किया गया। हमने जो वेरिफिकेशन किया तो पता चला कि सिर्फ 21 लाख घरों में पानी जा रहा था, बाकी 15 लाख में सिर्फ नल लगाया गया था। आपने समय पर काम किया होता तो ये हालात नहीं बनते, आपकी सरकार ने बगैर पानी के नल टोटी लगाए। भूपेश बघेल ने कहा कि 21 लाख घरों में हमने पानी दिया, अबतक 31 लाख घरों में पानी पहुंच रहा कह रहे हैं। मतलब करीब 2 साल में डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ 10 लाख घरों में नल से पानी दिया। ये भी सही है या आंकड़ेबाजी है?

नल से पानी नहीं मिलने के मसले पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने कहा कि कई जिलों में पानी नहीं मिल रहा, सरकार झूठें आंकडे पेश किए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा-20 महीने की सरकार में सिर्फ 7 प्रतिशत काम हुआ है, जबकि हमने अपनी सरकार के दौरान करीब 74 प्रतिशत काम किया है. फिर ज्यादा काम किसने किया? अरुण साव ने कहा कि हमने 10 लाख नल कनेक्शन पानी के साथ दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि 7 महीने में कितने नल कनेक्शन दिए और कितनी राशि खर्च की। अरुण साव ने कहा कि 10 लाख नल कनेक्शन दिया।

विपक्ष के विधायकों ने गलत जानकारी देने की बात कही। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के विधायकों ने किया सदन से वॉक आउट कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed