मुरादाबाद : ATM लूट कांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, गैंग के तीन अन्य सदस्य भी दबोचे गए

मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM में 25-26 नवंबर की रात हुई सनसनीखेज लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. सोमवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और लुटेरों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान तंजीम और मतीन के रूप में हुई है. दोनों घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. इनकी निशानदेही पर लूट में शामिल गिरोह के तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दबोच लिया. इस तरह कुल पांच बदमाशों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नकदी में से तीन लाख रुपये से अधिक राशि भी बरामद कर ली है. इसके अलावा लूट में इस्तेमाल हथियार और अन्य सामान भी जब्त किया गया है. एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यह वही गैंग है जिसने पिछले महीने दिल्ली हाइवे पर स्थित PNB के ATM को निशाना बनाया था. बदमाशों ने कटर से ATM काटकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली थी. घटना के बाद से पुलिस कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. फिलहाल पूछताछ जारी है और आशंका है कि यह गिरोह क्षेत्र के अन्य ATM लूट कांडों में भी शामिल हो सकता है. पुलिस अब बाकी बरामदगी और गैंग के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस सफलता से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं व्यापारियों और आम जनता में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *