CG : नवजात बच्ची को मंदिर में छोड़ गई माँ , पुलिस ने किया रेस्क्यू

कबीरधाम: कौन है वह मां, जिसने मासूम को मंदिर में भगवान भरोसे छोड़ गई। पुलिस इस मामले को लेकर इसी सवाल का उत्तर तलाश रही है। नवजात को रोता-बिलखता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल सात अगस्त गुरुवार की रात लगभग 9 बजे थाना चिल्फी को सूचना प्राप्त हुई कि घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक नवजात बच्ची को छोड़कर अज्ञात व्यक्ति चला गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना चिल्फी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची व साल्हेवारा के दो युवक की सहायता से बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत बेहतर देखरेख के लिए जिला अस्पताल कवर्धा भेजा गया। नवजात बच्ची की उम्र लगभग एक हफ्ते की बताई जा रही है।घटना की सूचना चाइल्ड केयर इकाई को भी दे दी गई है। वर्तमान में नवजात बच्ची स्वस्थ है और आवश्यक देखभाल की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में है।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों के आधार पर तेज