MP : रीवा के सीएम राइज स्कूल में बच्चों को परोसा अधपका खाना, दाल में पानी चावल भी कच्चा

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बच्चों को अधपका खाना परोसा गया. रीवा के चकघाट स्थित सीएम राइज स्कूल में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्कूल में परोसे गए मिड डे मील जिसमें बच्चों को दाल और सब्जी के नाम पर पानी दिया जा रहा है, जबकि चावल अधपका है. जो वीडियो वायरल हो रहा है स्कूल के छात्रों का कहना है कि मिड डे मिल में दिया गया चावल अधपका था और सब्जी-दाल पानी की तरह थी. खाना लेने के बाद कुछ बच्चों ने उसे गाय को खिला दिया. वहीं गांव के युवक का कहना है कि स्कूल में बच्चों को ऐसा खाना परोसा जा रहा है जो जानवरों को भी देने लायक नहीं है. यह सिर्फ एक स्कूल का हाल नहीं है, बल्कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों में यही हालात हैं.
यह पूरा मामला जिला कलेक्टर तक पहुंचा है. कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट मांगी है. इसमें वीडियो के साथ ही बच्चों और उनके परिजनों से भी बातचीत को आधार बनाया जाएगा. साथ ही कलेक्टर ने DEO को संबंधित स्कूल का दौरा करने और स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.