MP : आज सीएम मोहन यादव देंगे रक्षा बंधन का शगुन, लाड़ली बहनों के खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए

आज लाडली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव से खास गिफ्ट मिलने वाला है। वे राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 27वीं किस्त के साथ-साथ रक्षाबंधन उपहार भी भेजेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे राज्य की महिलाओं को भाई की ओर से छोटा सा उपहार बताया है। इसके तहत हर लाभार्थियों के खाते में 250 रुपये का रक्षाबंधन गिफ्ट भेजा जाएगा। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि यह रकम महिलाओं को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये से अलग होगी। यानी, अगस्त महीने में लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को कुल 1500 रुपये मिलेंगे। लाडली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना राज्य की करोड़ों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लॉन्च की गई है। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1250 रुपये की धनराशि )डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इसी कड़ी में आज लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की जानी है।
हर महीने की आर्थिक सहायता के अलावा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्ट्री में काम करना चाहेंगी, उन्हें 5000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यह रकम लाडली बहना योजना की किस्त से अतिरिक्त होगी। लेकिन, इसका लाभ केवल वहीं महिलाएं उठा सकेंगी, जो काम करने के लिए इच्छुक होंगी।
मालूम हो कि साल 2023 में जब यह योजना शुरू हुई थी, तब लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती थी। बाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस रकम को बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति महीना कर दिया। अब उन्होंने एक बार फिर इस राशि में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। उन्होंने दीवाली के बाद इस योजना की राशि 1500 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है।