द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी, बेटे आकाश और बहू श्लोका भी थे साथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली धार्मिक कार्यों में भी तत्पर रहती है और अक्सर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अपने बेटों-आकाश, अनंत के साथ धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं आज शनिवार को रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी के साथ भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे. द्वारकाधीश के दर्शन के लिए मुकेश अंबानी अपने फैमिली के साथ हवाई मार्ग से मुंबई से द्वारका पहुंचे थे. अंबानी फैमिली का भगवान श्री द्वारकाधीश के मंदिर परिसर में द्वारका पुजारी परिवार और देवभूमि द्वारका जिला कलेक्टर द्वारा उनका स्वागत किया गया. भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद अंबानी फैमिली ने जगत गुरु श्री शारदा मठ शंकराचार्य के परिसर में ध्वजीजी की पूजा-अर्चना की.
कुछ दिन पहले ही अनंत अंबानी ने अपने जन्मदिन पर जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की थी. इस यात्रा को अनंत अंबानी ने रामनवमी के दिन पूरा किया था, जिस मौके पर उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और उनकी मां नीता अंबानी भी वहां गई थीं. अनंत अंबानी के यात्रा के दौरान एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह एक वाहन मालिक को दोगुने दाम देकर मुर्गियों को छोड़ने के लिए कहते हैं. अनंत-राधिका और नीता अंबानी के बाद मुकेश अंबानी, बेटे आकाश और बहू श्लोका के साथ द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पहुंचे