‘मुंबई चा राजा’ मत कहो… रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर की फैन्स से अपील

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके कारण वो भारत के लिए अब केवल वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. रोहित शर्मा इन दिनों मुंबई में हैं और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रैक्टिस में भी जुट चुके हैं.
रोहित शर्मा को मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश के दर्शन और आशीर्वाद लेते हुए देखा गया. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स उनके लिए ‘मुंबई चा राजा रोहित शर्मा’ का नारा लगाते दिख रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा हाथ जोड़कर फैन्स से ऐसा नहीं करने की विनती कर रहे हैं.
रोहित के आते ही गणपति बप्पा के सामने लगे नारे
“मुंबईचा राजा रोहित शर्मा”
रोहित ने बोला ऐसे नारे मत लगाओ.. फैंस शांत हुए
रोहित शर्मा ने गणपति के सामने किया सरेंडर
इसीलिए रोहित को हिटमैन कहा जाता है pic.twitter.com/YeQqIjF1ZM
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) September 6, 2025
रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट देने के लिए हाल ही में बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) गए थे.वहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था. घरेलू सीजन और इंटरनेशनल मैचों के मद्देनजर भारतीय खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया है.
रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.