उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक होजरी कारोबारी यमुना नदी में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान 30 साल के प्रशांत अग्रवाल के रूप में हुई है. मरने से पहले प्रशांत ने पहले अपने भाई को वीडियो कॉल की. लेकिन सिग्नल न आ पाने के कारण फोन कट गया. फिर उसने खुद वीडियो बनाया. उसमें सुसाइड करने की वजह बताई और यमुना नदी में छलांग लगा दी.
प्रशांत ने वीडियो में बताया कि उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज था. जिन लोगों से उसने कर्ज लिया था, वो उसे परेशान कर रहे थे. इसलिए वो जीना नहीं चाहता. प्रशांत के छोटे भाई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को भैया ने मुझे वीडियो कॉल की. बताया कि मैं हनुमान मंदिर जाकर आया हूं. तुमको यह बताने के लिए कॉल किया है कि मैं मरने जा रहा हूं.
अंशुल ने बताया कि इतना बोलते ही फोन कट गया. क्योंकि सिग्नल नहीं आ रहे थे. तभी थोड़ी देर बाद उसके फोन पर एक वीडियो आया. वीडियो प्रशांत ने ही भेजा था. उसने वीडियो में बताया कि उसने कोटला चुंगी के रहने वाले अंशू, मोनू और पंकज से 10 लाख रुपये का कर्ज लिया है. वो उन रुपयों पर चुका नहीं पा रहा है. इसलिए मरने जा रहा है. वीडियो में प्रशांत ने कहा कि मम्मी और शिवानी हो सके तो मुझे माफ कर देना. मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं. बहुत परेशान हूं दबंगों के कारण. कहा कि भाई अंशुल मैं कार की डिग्गी में पांच हजार रुपये और मोबाइल रखकर ईधोन पुल से यमुना नदी में छलांग लगाने जा रहा हूं.
प्रशांत के भाई अंशुल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने प्रशांत का शव ढूंढ निकाला. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, आशीष कुमार तिवारी ने कहा कि हमें पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही वे लोग मामला दर्ज करवाते हैं, हम आगामी कार्रवाई करेंगे.