हत्या के बाद ट्रेन से इंदौर आई थी सोनम, प्रेमी के घर रुकी, कार से वाराणसी पहुंची थी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है. मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून के सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. मेघालय पुलिस की कोर टीम में 20 मेंबर थे जो राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में लगे हुए थे. इंदौर पुलिस भी हत्याकांड की जांच में सहयोग कर रही थी. एसआईटी टीम ने 7 जून को 3 आरोपियों का प्रोफाइल चेक किया तो सोनम वारदात के 10 किलोमीटर पहले तीन आरोपियों के साथ नजर आई. राजा रघुवंशी की हत्या सोनम के सामने ही हुई. 21 मई को सभी आरोपी गुवाहाटी आए थे और सोनम के होम स्टे के पास ही होटल में ठहरे थे. 23 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौट गए. सोनम भी 23 मई को गुवाहाटी से इंदौर ट्रेन से आई थी. 25 को इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली. राज के साथ उसने एक दिन इंदौर में किराए के कमरे में गुजारा. फिर एक ड्राइवर ने बनारस छोड़ा. वाराणसी से सोनम बस से गाजीपुर गई थी. हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज आपस में बात कर रहे थे. शिलॉन्ग पुलिस को करीब 42 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. आरोपियों ने हथियार गुवाहाटी में होटल के बाहर दुकान पर जाकर खरीदा गया था. आरोपी ट्रेन से गुवाहाटी पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि सोनम सिर्फ यहां पति की हत्या करने के लिए आई थी. शादी के 10 दिन बाद बाद हत्या का प्लान बनाया. कपल में अपना कोई फोटो नहीं लिया, इसलिए पुलिस का शक गहराया. सोनम ने हत्या के बाद राजा के अकाउंट से ऐसी पोस्ट डाली थी, जिससे संदेह गहराया. 2:15 बजे हत्या हुई. फिर उसने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘सात जन्मों का साथ है.’

पुलिस को 3 और 4 जून को ही पता चल गया था कि सोनम हत्या में शामिल है आकाश की शर्ट खून से सनी हुई मौका-ए-वारदात में मिली थी. सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया जो घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर मिला था. यह सब जांच के भटकाने के लिए किया गया था. आरोपी आनंद कुर्मी जब पकड़ा गया तो उसने वही कपड़े पहन रखे थे जो घटना के समय पहने थे. हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले थे. हत्या के पीछे की वजह राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाना और राज के साथ रहना था. मेघालय पुलिस ने 50 किलोमीटर एरिया के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिस भी सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम दिख रहे थे, उनके आसपास तीन लड़के नजर आ रहे थे. पुलिस ने एरिया के सभी एक्टिव नंबरों की जांच की. तीन नंम्बर इंदौर में एक्टिव निकले. इंदौर में सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी राज कुशवाहा तक पहुंची. फिर सोनम को लगा अब छुपकर काम नही चलेगा, इसलिए सामने आकर नया ड्रामा किया.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *