गरबा पंडाल में पहचान छिपाकर मुस्लिम युवकों के घुसने के मामले सामने आए हैं। पकड़े जाने पर गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसे युवकों को लोगों ने पीट दिया। इन पर हिंदू लड़कियों के फोटो-वीडियो बनाने के आरोप हैं।
इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल से बुधवार (28 सितंबर 2022) को पुलिस ने 7 मुस्लिम युवकों को पकड़ा है। ये हिंदू लड़कियों के वीडियो बना रहे थे। वहीं, अहमदाबाद में गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
#Reaction:-
Love-Jihad की घटनाओं पर अंकुश के लिए,Id चैकिंग ज़रूरी-ऊषा ठाकुर,संस्कृति मंत्री
मुस्लिम युवकों की गरबा पंडालों में नहीं होनी होगी एंट्री,ये लोग भ्रष्ट करते है हमारे धार्मिक आयोजनों को-प्रज्ञा ठाकुर,BJP सांसद #Action–
इंदौर में गरबा पंडाल से 5 मुस्लिम युवक गिरफ्तार pic.twitter.com/PXRXloHSjN— Govind Gurjar (Official) (@Gurjarrrrr) September 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों की हरकतें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संदिग्ध लगी। इसके बाद उन पर नजर रखी गई। वे मोबाइल से लड़कियों और महिलाओं के फोटो और वीडियो भी बना रहे थे। शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने उनका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए। किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया और आईडी भी नहीं दिखाई। बाद में सभी के असली नामों की पहचान होने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुस्लिम युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया। इन सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
बजरंग दल की चेतावनी के बाद भी घुसे पंडाल में
ऑपइंडिया से खास बातचीत में बजरंग दल अहमदाबाद ईस्ट एरिया कोऑर्डिनेटर हिरेन रबारी ने कहा, “हर बार हम सभी को पहले से बता देते हैं कि इस हिंदू त्योहार में कोई गैर-हिंदू प्रवेश न करे। हमने इस साल भी सभी को चेतावनी दी थी। मंगलवार (27 सितंबर 2022) को हम कुछ पंडालों में पहुँचे।” वह कहते हैं, “वहाँ प्रवेश द्वार के सामने खड़े हो गए हम लोगों को ‘लव जिहाद’ के बारे में सतर्क कर रहे थे। हर युवा तिलक लगाकर पंडाल में प्रवेश कर रहे थे। सभी का पहचान पत्र भी देख रहे ताकि कोई भी गैर हिंदू झूठ बोलकर प्रवेश न करे। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवक पहचान छिपाकर पंडाल में घुस गए थे।”