दूल्हा बना नागार्जुन का छोटा बेटा अखिल, दुल्हन संग सामने आई फोटो

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी से शादी कर ली है. कपल शुक्रवार 6 जून को शादी के बंधन में बंधा. अखिल और जैनब पिछले तीन साल से रिश्ते में थे. तीन साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद कपल ने ऑफिशियली एक-दूजे के होने का फैसला किया. 26 नवंबर 2024 को अखिल और जैनब की सगाई हुई थी. वहीं अब रीति रिवाज से कपल ने फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी रचाई. शादी के बाद अखिल और जैनब की पहली फोटो सामने आई है. दूल्हा-दुल्हन के रूप में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. अखिल और जैनब ने ट्रेडिशनल तेलुगू वेडिंग आउटफिट पहना. जैनब आइवरी पेस्टल साड़ी में हैवी ज्वैलरी पहने बेहद हसीन लगीं. वहीं अखिल सिंपल वाइट कुर्ते और धोती में नजर आए. फैन्स और सेलेब्स अखिल और जैनब को शादी की बधाई दे रहे हैं. हैदराबाद में आयोजित इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं. चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील जैसे बड़े सितारे कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे.
वहीं अखिल के भाई नागा चैतन्य और भाभी शोभिता धुलिपाला भी शादी में मौजूद रहे.