NASA का आर्टेमिस-2 मिशन फरवरी में हो सकता है लॉन्च… चंद्रमा का चक्कर लगाकर आएंगे एस्ट्रोनॉट

नासा का आर्टेमिस कार्यक्रम चंद्रमा पर इंसानों की वापसी का बड़ा प्लान है. इसका दूसरा मिशन आर्टेमिस-2 फरवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है. यह 1972 के अपोलो-17 के बाद पहला मानव मिशन होगा जो चंद्रमा के आसपास जाएगा. यह मिशन करीब 10 दिन का होगा.

लॉन्च डेट: सबसे जल्दी 5 या 6 फरवरी 2026. अगर देरी हुई तो अप्रैल 2026 तक.

लॉन्च साइट: अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39B से. यहीं से अपोलो मिशन भी लॉन्च हुए थे.

रॉकेट: स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट. यह ब्लॉक-1 वर्जन में होगा. SLS चंद्रमा तक ओरियन स्पेसक्राफ्ट, एस्ट्रोनॉट्स और कार्गो एक साथ भेज सकता है.

स्पेसक्राफ्ट: ओरियन चार लोगों के लिए बना कैप्सूल. इसमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम, नेविगेशन और कम्युनिकेशन की आधुनिक तकनीक है. ओरियन चंद्रमा के आसपास घूमकर वापस आएगा.

कौन-कौन से एस्ट्रोनॉट जा रहे हैं?

रिड वाइजमैन (कमांडर, नासा) अनुभवी एस्ट्रोनॉट.

विक्टर ग्लोवर (पायलट, नासा) पहली बार कोई अश्वेत व्यक्ति चंद्रमा के इतना करीब जाएगा.

क्रिस्टीना कोच (मिशन स्पेशलिस्ट, नासा) सबसे लंबे समय तक स्पेस में रहने वाली महिला का रिकॉर्ड.

जेरमी हैंसन (मिशन स्पेशलिस्ट, कैनेडियन स्पेस एजेंसी) पहली बार कोई गैर-अमेरिकी चंद्रमा के इतना करीब जाएगा.

ड्यूरेशन: लगभग 10 दिन.

ट्रैजेक्टरी: चंद्रमा की फ्री-रिटर्न परिक्रमा. पहले पृथ्वी की कुछ परिक्रमाएं, फिर चंद्रमा के पीछे से गुजरकर वापस. चंद्रमा से सबसे करीब दूरी करीब 7400 किमी होगी. लैंडिंग नहीं होगी, सिर्फ घूमकर वापस.

ओरियन और SLS की टेस्टिंग मानव के साथ. लाइफ सपोर्ट सिस्टम, नेविगेशन आदि चेक करना. यह आर्टेमिस-3 (2027 में चंद्रमा पर लैंडिंग) की तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *