BIG NEWS : नक्सल कमांडर हिडमा का पत्नी सहित खात्मा, सुकमा एनकाउंटर में कुल 6 नक्सली ढेर, 50 लाख का था इनामी

कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. एनकाउंटर में उसकी पत्नी राजे भी मारी गई. 43 साल का हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 का सुकमा हमला सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था. छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के जंगलों में इस बड़े एनकाउंटर की खबर है. चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सिक्योरिटी फोर्स और नक्सल कैडर में झड़प हो गई. 6 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुछ सीनियर कैडर भी शामिल हैं. सिक्योरिटी फोर्स इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. एर्राबोर पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

कौन था हिडमा?

जन्म: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)

पद: PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख, नक्सलियों की सबसे घातक हमलावर यूनिट.

वह CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.

वह बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी था. उसके सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था. हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई.

मुख्य हमले जिनमें वह शामिल था: 2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 सीआरपीएफ जवान शहीद. 2013 झीरम घाटी नरसंहार: 27 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल. 2021 सुकमा-बीजापुर मुठभेड़: 22 सुरक्षा कर्मी शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *