CG : 20 अक्तूबर को हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान

छ्त्तीसगढ़ : नक्सलियों को लग रहे करारे झटकों के बाद सरेंडर का दौर जारी है. नक्सली नेता सोनू और रुपेश के सरेंडर करने के बाद अब गरियाबंद में भी नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने सशस्त्र संघर्ष को विराम देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए एक पत्र जारी किया है और बताया है कि 20 अक्तूबर यानी दिवाली के दिन हथियार डाल सकते हैं.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भूपति और बस्तर में सीसी मेंबर रुपेश ने 210 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया है. इसके बाद बाकी बचे नक्सली भी न केवल सरेंडर का मन बना रहे हैं बल्कि अब ऐलान भी शुरू कर दिया है. उदंति एरिया कमेटी के नक्सली भी 20 अक्टूबर को अपने सभी साथियों के साथ हथियारों सहित आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है, ताकि नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें.
इस एरिया कमेटी के सुनील ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने अपने नक्सली साथियों को लिखा है कि महाराष्ट्र में सोनू दादा और बस्तर में रुपेश दादा ने साथियों के साथ हथियार सरकार को सौंप दिया है. हथियारबंद संघर्ष को विराम देने के लिए सोनू दादा ने एक बुकलेट जारी किया है. फोर्स का भी भारी दबाव है और आज की परिस्थितियों में सशस्त्र आंदोलन चलाना अनुकूल नहीं है. नक्सली सुनील ने ऐलान किया है कि हमारी उदंती एरिया कमेटी गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम देने जा रही है. उसने सारे यूनिट से अपील की है कि वे हथियार लेकर 20 तारीख को आएं.
एसपी ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह गरियाबंद में स्थायी शांति की शुरुआत है, बाकी नक्सलियों के लिए भी अब पुनर्वास के दरवाजे खुले हैं.