छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सोमवार को 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कई माओवादियों पर इनाम घोषित था. वहीं, दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे. बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 12 मई को डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर की टीम सर्चिंग के लिए मुतवेंडी- पीडिया की ओर निकली थी. सर्चिंग के बाद वापसी के दौरान पुलिस को पीडिया-मुतवेंडी के बीच जंगल में 14 नक्सलियों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में 11 पर कुल मिलाकर 41 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पकड़े गए 14 नक्सली माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर 2 और गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे. पुलिस ने इन नक्सलियों से पूछताछ के बाद इनके द्वारा प्लांट किए आईईडी, 4 टिफिन बम, 2 कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री को जब्त किया है.
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. इन दोनों नक्सलियों का नाम मोतीराम कुंजाम और राजेष ओयाम है. ये दोनों बेचापाल के रहने वाले हैं. इन दोनों ने डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है. दोनों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मुहैया की गई है