बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली ढेर, देवा का 20 नक्सलियों समेत सरेंडर, सुकमा में 12, बीजापुर में 2 मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली ढेर हुए हैंसुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में 12 नक्सली मारे गए, जबकि बीजापुर में 2 नक्सली ढेर किए गए। बीजापुर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैंबीजापुर में सुरक्षाबलों को माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद डीआरजी टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 5 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या गोपनीय रखी गई है। अधिकारियों का कहना है कि, ऑपरेशन समाप्त होने के बाद पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में पिछले कुछ महीनों में कई बड़े इनामी नक्सली मारे गए हैं। 25 दिसंबर को ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सली ढेर किए थे, जिनमें 1 करोड़ रुपए का इनामी CCM गणेश उईके भी शामिल था। सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजना लागू की है। इस नीति के तहत हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षा और सहायता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *