नक्सल संगठन को बड़ा झटका… 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 अन्य नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलित ब्यूरो मेंबर मोजुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मोस्ट वांटेड है। आत्मसमर्पण करने वालों में कई उच्च रैंक के नक्सली शामिल हैं, जिनमें डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) जैसे पदों पर रहे नक्सली भी शामिल हैं। इनमें से कई नक्सली पूर्व में हुई बड़ी मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं और इनकी भूमिका बेहद गंभीर रही है।
एक साथ 60 नक्सलियों के आत्म-समर्पण को नक्सल संगठन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण करने वाले 67 वर्षीय नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है. सोनू दादा बीकाम डिग्री होल्डर है.
यह घटना नक्सलवाद के खिलाफ सरकार द्वारा चलाई जा रही सख्त कार्रवाई और “लोन वर्राटू” अभियान की सफलता को दर्शाती है। लगभग 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी इसी अभियान के अंतर्गत 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें 21 महिलाएं और 50 पुरुष शामिल थे। उस समूह में शामिल 30 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था।