बीजापुर में 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1 करोड़ का इनामी शामिल, IG के सामने आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को अलग-अलग इलाके के 25 माओवादी ने सरेंडर किया है। SZC माओवादी सहित एक करोड़ के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी ने बस्तर IG पी सुंदरराज और बीजापुर एसपी जितेन्द्र कुमार यादव के सामने सरेंडर किया है। 25 लाख के ईनामी SZCM के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने सरेंडर किया है. सभी माओवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं. वहीं कांकेर में भी 62 लाख के 13 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-08 एरिया कमेटी पार्टी सदस्य -02, LOS सदस्य-04, जनताना सरकार अध्यक्ष -01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष शामिल हैं. सरकार की महत्वपूर्ण योजना “नियद नेल्लानार” व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है.

इन सभी ने बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) पी. सुंदरराज और बीजापुर पुलिस अधीक्षक (SP) जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने संगठन की विचारधारा से मोहभंग, पुलिस की पुनर्वास नीति, और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा के चलते आत्मसमर्पण का फैसला किया। प्रशासन ने सभी सरेंडर किए गए माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता और सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान से प्रभावित होकर कुल 17 लाख के 05 इनामी नक्सलियों सहित 15 ने सरेंडर किया है. जिसमें 01 नक्सली दम्पति भी शामिल है. इन आत्मसमर्पित माओवादी बुधराम उर्फ लालू कुहराम (डीव्हीसीएम) के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है जो विगत 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *