CG : बीजापुर में एक साथ 41 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1 करोड़ 19 लाख के थे ईनामी

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में नक्सली संगठन को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा है। लाल आतंक से नक्सलियों का मोह धीरे-धीरे भंग हो रहा है और अब जिले में 41 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। दक्षिण बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी उपलब्धि मिली है। कुल 41 माओवादी कैडरों ने आज आत्मसमर्पण किया, जिन पर 1 करोड़ 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। समर्पित कैडरों में 12 महिला और 29 पुरुष शामिल हैं, जिनमें पीएलजीए बटालियन-01 व अन्य कंपनियों के सदस्य, एसीएम, प्लाटून व मिलिशिया कमांडर, आरपीसी जनताना सरकार के पदाधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण रैंक शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने 12 महिला और 29 पुरुष नक्सली शामिल है। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ 19 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलेगी।

साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी भी सूची में रहे, जो लंबे समय से विभिन्न घटनाओं में सक्रिय थे। सभी कैडरों ने भारतीय संविधान व लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था व्यक्त करते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *