नेपाल में गूंज रहा सिर्फ एक नाम… कौन हैं बालेन शाह जिन्हें Gen-Z आंदोलनकारी बनाना चाहते हैं अगला प्रधानमंत्री

नेपाल इन दिनों एक बार फिर से भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. वहां के लाखों छात्र और युवा सड़कों पर हैं. संसद भवन को घेर लिया गया है. आगाजाही भी किया गया है वहीं बालेन शाह, जिन्हें बालेंद्र शाह भी कहते हैं, काठमांडू के मेयर हैं और नेपाल में Gen Z आंदोलन के हीरो बन चुके हैं. 33 साल के बालेन ने पहले सिविल इंजीनियरिंग की, फिर रैपर बने और 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर काठमांडू का मेयर चुनाव जीता. उनकी बेबाकी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया और युवाओं से जुड़ाव ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कर दिया. Gen Z उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, खासकर तब जब हाल के विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया.
नेपाल में Gen Z आंदोलन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ, जिसमें हजारों युवा सड़कों पर उतरे. इस आंदोलन में 22 लोगों की मौत और सैकड़ों घायल होने के बाद गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया. बालेन ने फेसबुक पर लिखा, “मेरा पूरा समर्थन युवाओं के साथ है,” हालांकि आयु सीमा (28 साल से कम) की वजह से वो खुद रैली में शामिल नहीं हुए. उनकी इस पोस्ट ने युवाओं को और जोश दिलाया, और अब लोग उन्हें नई राजनीतिक पार्टी बनाकर देश की कमान संभालने की मांग कर रहे हैं.
बालेन की लोकप्रियता का आधार उनकी बेबाक और पारदर्शी कार्यशैली है. उन्होंने काठमांडू में कूड़ा प्रबंधन, अवैध निर्माण हटाने और सरकारी स्कूलों को बेहतर करने जैसे काम किए. उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी, खासकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर, युवाओं को खूब भाती है. टाइम मैगजीन ने उन्हें 2023 में टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया, और न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी उनकी तारीफ की. उनकी रैपिंग और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि उन्हें युवाओं का रोल मॉडल बनाती है.
बालेन और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बीच टकराव पुराना है. बालेन ने ओली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, खासकर गिरि बंधु चाय बागान घोटाले में. फुटपाथ चौड़ीकरण और नदी किनारे अवैध निर्माण हटाने जैसे उनके कदमों का ओली की पार्टी ने विरोध किया. बालेन की सख्ती और Gen Z का समर्थन उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में उभार रहा है. सोशल मीडिया पर “Dear Balen, Take Now or Never” जैसे पोस्ट्स वायरल हैं, जो दिखाते हैं कि युवा उन्हें नेपाल का भविष्य मानते हैं.